अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी और बीकॉम सम सेमेस्टर की परीक्षा में मंगलवार को कुल 91,930 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1,213 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। तीनों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई, हालांकि सचल दल की सघन निगरानी के दौरान दो परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए, जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाए रखने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सचल दल गठित किया गया है, जिसने मंगलवार को कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इसी दौरान दो परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए।
-
प्रथम पाली: कुल 27,007 परीक्षार्थियों में से 238 अनुपस्थित
-
द्वितीय पाली: 26,921 में से 323 अनुपस्थित
-
तृतीय पाली: 38,002 में से 652 अनुपस्थित