अयोध्या। मंगलवार को निर्माणाधीन नगरनिगमएवंअयोध्याविकासप्राधिकरणकेसंयुक्तकार्यालयभवन का मंडलायुक्त गौरवदयाल ने का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ अयोध्याविकासप्राधिकरणकेउपाध्यक्षअश्विनीकुमारपांडेय भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माणगुणवत्तामेंकिसीप्रकारकीलापरवाहीनहोऔरकार्यसमयबद्धढंगसेपूर्णकियाजाए। उन्होंने कार्यदायी संस्था द्वारा तैयार सैंपलरूम का भी अवलोकन किया और फिनिशिंग कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने तथा टाइल्स को निर्धारितपैटर्न के अनुरूप लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यह संयुक्तकार्यालयभवन नगर प्रशासन और विकास प्राधिकरण की सेवाओं को एकहीपरिसरमेंउपलब्ध कराने की दिशा में एक प्रभावी कदम है, जिससे आम जनता को सहूलियत मिलेगी। मंडलायुक्त ने भवन की डिज़ाइन, पर्यावरणीय मानकों, सुरक्षा उपायों और मौजूदा सुविधाओं की भी विस्तार से जानकारी ली और संबंधित अभियंताओं को आवश्यक सुधार के सुझाव दिए।
राजकीयपुस्तकालयअयोध्याकोमिलेगानयारूप
इसके उपरांत मंडलायुक्त ने राजकीयपुस्तकालयअयोध्या का निरीक्षण किया और उसकी वर्तमानस्थितिपरचिंताजतातेहुए उसे आधुनिक स्वरूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र ही एक समग्रप्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा।
उन्होंने सुझाव दिया कि पुस्तकालय में अत्याधुनिकअध्ययनकक्ष, बेहतरफर्नीचर, और किताबोंकेलिएसुव्यवस्थितरैक जैसी सुविधाओं को शामिल किया जाए ताकि यह पुस्तकालय न केवल एक अध्ययन केंद्र बल्कि ज्ञानसंसाधनकेंद्र के रूप में विकसित हो सके।
मंडलायुक्त ने कहा कि अयोध्या एक सांस्कृतिकऔरधार्मिकदृष्टिसेमहत्वपूर्णनगर है, और इसके नागरिकों को आधुनिकवसमृद्धशैक्षणिकसंसाधन उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान नगर निगम, अयोध्या विकास प्राधिकरण, निर्माण विभाग एवं पुस्तकालय से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे।