अयोध्या। गणतंत्र दिवस पर सियाराम चौरिटेबल ट्रस्ट अयोध्या के तत्वाधान में गुप्तार घाट के सरयू तट पर आर्मी से सेवानिवृत्त आदित्य सिंह वरिष्ठ समाजसेवी रामानुज सिंह रामा ने सरयू तट पर लगभग दर्जन भर गोताखोरों को सामूहिक रूप से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
जय मां सरयू सेवा समिति गोताखोरों के अध्यक्ष बाबू निषाद ने बताया अभी तक उनके संगठन के लोगों ने सरयू में 1000 मृत लोगों को एवं 450 जिंदा लोगों को निकाला है जिसको निकालने का काम प्रशासन को करना था लेकिन उनके द्वारा यह कार्य लिया जा रहा है और बदले में उन्हें शासन से ना कोई मानदेय दिया जा रहा है और ना ही संविदा पर कोई वेतन जिसको लेकर उनका संगठन जल्दी जिलाधिकारी महोदय से मिलकर ज्ञापन सौपेंगा। अपनी मांग रखने वालों में गोताखोर बलबीर निषाद, रामजी निषाद, बलराम निषाद मुन्ना निषाद गब्बू निषाद गोविंद निषाद रॉकी निषाद आदि लोग थे।महामंत्री सुधा सिंह ने बताया कि कल के कार्यक्रम में मौजूद लोगों में अमित श्रीवास्तव, हेमन्त सिंह, अन्नत सिंह मौजूद रहें।