अयोध्या। जिला सहकारी बैंक लि0 अयोध्या मण्डल में सर्वाधिक सदस्य बनाते हुए प्रथम बैंक बना। उक्त जानकारी सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू ने दिया। उन्होने बताया कि बी पैक्स को सुदृढ एवं व्यवसय में वृद्धि तथा जन उपयोगी एवं किसानों के लिए लाभप्रद बनाने को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में 1 सितम्बर से सदस्यता अभियान बैंक द्वारा सहकारी समितियों में सदस्यता अभियान का उद्घाटन किया।
एक से 30 सितम्बर तक संचालित बी-पैक्स सदस्यता महा अभियान के अन्तर्गत जिला सहकारी बैंक लिमिटेड से सम्बद्ध अयोध्या का सदस्यता लक्ष्य 26320 एवं अम्बेडकरनगर का सदस्यता लक्ष्य 25480 निर्धारित किया गया था। बृहद स्तर पर दोनों जनपदों के सभी सहकारी कृषि ऋण समितियों में बैंक एवं विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ बैंक संचालक मण्डल के सदस्यगण एवं जनपद के जन-प्रतिनिधियों एवं समितियों के अध्यक्ष द्वारा भी इस अभियान में सहयोग प्रदान किया गया और जन-प्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारियों द्वारा बी-पैक्स पर भ्रमण कर हुए सदस्यता अभियान में सहयोग प्रदान किया गया, जिस क्रम में दोनों जनपदों की बी-पैक्स में सदस्यता अभियान के अन्तर्गत लगभग 59118 नये सदस्य बनाते हुए रू0 135.36 लाख का अंशधन प्राप्त किया गया। इससे वी-पैक्स के साथ-साथ बैंक की भी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी तथा नये बनाये गये सदस्य वित्तपोषण की सुविधा प्राप्त कर सकेगें। इस अवसर पर जिला सहायक निबंधक अयोध्या बाबूराम शर्मा, बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुधांशु चौधरी उपस्थित रहे।