वंदावन-मथुरा, लखनऊ। मथुरा के मोतीझील स्थित भूरीवाला आश्रम में पहुंची सांसद प्रज्ञा ठाकुर व कथावाचक की पत्नी के बीच विवाद हो गया। कथावाचक की पत्नी का आरोप है कि उसके घर में कुछ लोग हथियार लेकर हमला करने पहुंच गये। वही सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कथावाचक की पत्नी पर अभ्रदता का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनो पक्षों की शिकायत पर तीन लोगो को हिरासत में लिया है। इससे पहले भूरीवाला आश्रम में स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा है। साध्वी प्रज्ञा ने बताया कि रविवार को वह दर्शन करके आश्रम लौंट रही थी। पड़ोस के रहने वाले नागेन्द्र के भवन के सामने निर्माण सामग्री पड़ी हुई थी। जिससे उनकी गाड़ी नहीं निकल रही थी। गाड़ी निकली तो कोई वायर गाड़ी में फंस गया। उसके साथ लोग आपस में बात कर रहे थे कि नागेन्द्र की पत्नी ने गाली गलौज करना प्रारम्भ कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। डीजीपी से बात करके अपना पक्ष रखा है। वहीं नागेन्द्र का आरेप है कि उसकी गैर मौजूदगी में सांसद के सुरक्षाकर्मी व सहयोगियों ने पत्नी के साथ अभ्रदता करते हुए हमला कर दिया और धमकियां देना प्रारम्भ कर दिया।