Home Uncategorized लम्बित अनापत्ति प्रमाण पत्र जल्द से जल्द करें निस्तारित–जिलाधिकारी

लम्बित अनापत्ति प्रमाण पत्र जल्द से जल्द करें निस्तारित–जिलाधिकारी

0

अंबेडकर नगर। जनपद में पेट्रोल पम्प की स्थापना हेतु कुल 28 प्रकरण विभिन्न आयल कम्पनियों के अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु शेष है, जिसका समयबद्ध निस्तारण सम्बन्धित विभाग से अनापत्ति प्राप्त न होने से नहीं हो पा रहा है। अनिस्तारित प्रकरणों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा  सम्बन्धित पेट्रोल पम्प प्रोपराइटर सम्बन्धित आयल कम्पनी के एरिया मैनेजर एवं सम्बन्धित विभाग जिसके द्वारा अनापत्ति अपेक्षित से एक एक करके जानकारी प्राप्त किया गया। जिसमें संबंधित पेट्रोल पंप प्रोपराइटर का अग्निशमन विभाग वन विभाग राजस्व विभाग विकास विभाग विद्युत विभाग प्रदूषण विभाग तथा अन्य विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए कि लंबित अनापत्ति प्रमाण पत्र जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा आवेदकों से आग्रह किया गया कि संबंधित पत्रावली में जो भी कागजात न हो उसे यथाशीघ्र उपलब्ध कराएं जिससे निस्तारण कराया जा सके। बैठक के दौरान डीएफओ एके कश्यप, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता, जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version