Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या भाजपा महानगर की बैठक में की गई आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा

भाजपा महानगर की बैठक में की गई आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा

0

◆ आपातकाल के दौरान कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए अत्याचारों से जनता को कराएं अवगत – कमलेश श्रीवास्तव


अयोध्या। भाजपा आपातकाल के समय कांग्रेस द्वारा जनता पर किए गए अत्याचारों से जनता को अवगत कराएगी। इसके लिए तहसील स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। सहादतगंज पार्टी कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की योजना-रचना के बारे में मंथन किया गया। 6 जुलाई को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती समारोह मनाया जाएगा। एक वृक्ष मॉ के नाम, तथा विधान सभा स्तर पर प्रबुद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जिस प्रकार संविधान को लेकर भ्रम फैलाया। कांग्रेस ने 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लागू कर लोगों के संवैधानिक अधिकारों को समाप्त कर दिया था। विपक्षी नेताओं को बिना अपराध जेलों में बंद कर दिया। उस दौरान कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए अत्याचारों से जनता को अवगत कराया जाएगा। जिसके लिए तहसील स्तर पर संगोष्ठी की जाएगी। 8 जुलाई को पूरा बाजार में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। 6 जुलाई को डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती समारोह में पार्टी कार्यालय सहादतगंज में संगोष्ठी तथा 11 जुलाई को प्रबुद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। एक वृक्ष मा के नाम अभियान के तहत बूथ स्तर पर पौधरोपण कर कार्यकताओं द्वारा संरक्षण व संर्वधन की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

बैठक में प्रमुख रूप से डा राकेश मणि त्रिपाठी, तिलकराम मौर्या, अरविंद सिंह, शैलेन्द्र कोरी, प्रतीक श्रीवास्तव, रामकुमार सिंह राजू, बालकृष्ण वैश्य, शशि प्रताप सिंह, अनुराग त्रिपाठी, वरूण चौधरी, लक्षमण वर्मा, मुकेश तिवारी, अवनीश द्विवेदी, स्वपनिल श्रीवास्तव, वीरेन्द्र वर्मा, राजेश पाठक सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version