अयोध्या। जनवादी लेखक संघ जिला कमेटी द्वारा आज अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद के बलिदान दिवस पर दिल्ली दरबाजा में स्थित राज शिशु प्ले स्कूल में परिचर्चा की गई। परिचर्चा को सम्बोधिति करते हुए जनौस के पूर्व प्रदेश महासचिव व जलेस के जिला कमेटी सदस्य सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि क्रांतिकारियों ने अपने लिए नही,अपनों के लिए कुर्बानी दिया। अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद ने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अपनी शहादत दिवस दिया। क्रांतिकारी विरासत को आगे बढाते हुए उनके संघर्षों को जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सबके कंधे पर है।
स्कूल की प्रबंधिका सन्तोष गर्ग ने कहा कि क्रांतिकारी परम्परा को आगे बढाने के लिए जलेस का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे बच्चों को शिक्षा मिलेगी और हम लोग भी क्रांतिकारियों के विचारों को आगे बढ़ाना होगा। संगठन के तरफ से आज बच्चों को पुरुस्कार दिया गया। जलेस की सदस्य कुमकुम भाग्या ने कहा कि हम युवाओं को एकजुट होकर नफरत व हिंसा के खिलाफ, रोजगार, सुरक्षा, भाईचारे के लिए आगे आना होगा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेवी व अयोध्या धाम चरेटेबुल ट्रस्ट के सस्थापक निरंकार अग्रवाल, वरिष्ठ रंगकर्मी बोरेन घोष, युवा अधिवक्ता डिम्पल सोनी, जलेस की सदस्य कुमकुम भाग्या, स्कूल की प्रबंधिका सन्तोष गर्ग, प्रिंसिपल संगीता अरोड़ा, शालिनी श्रीवास्तव, वंशिका गुप्ता, नाजिम फातिमा ,शबाना, प्रज्ञा पांडेय, ज्योति, वर्षा मिश्रा, सुरेश मिश्रा मौजूद रहे।