◆ रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक्स पर जारी की मंदिर की तस्वीर
◆ सुबह से सरयू घाटों पर रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़
अयोध्या। वैशाख पूर्णिमा को देश भर में बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में सरयू में स्नान किया। रामनगरी के विभिन्न मठ-मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। राम मंदिर में रामभक्तों का जनसैलाब उमड़ा। हनुमान गढ़ी, कनक भवन सहित रामनगरी के अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। गुरूवार को सुबह से ही रामनगरी में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। प्रशासन की व्यवस्था के बीच लाखों की संख्या में राम भक्तों ने सरयू में स्नान किया।
पौराणिक आख्यानों के अनुसार पूर्णिमा तिथि भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को समर्पित है। वैशाख महीने की पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन का महत्व दोगुना हो जाता है। वैशाख पूर्णिमा पर घर में सत्यनारायण की कथा करने वालों को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। वैशाख पूर्णिमा के दिन दान-पुण्य से लाभ मिलता है।
गुरूवार को राम जन्म तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक्स हैंडल से तस्वीर जारी की है। जिसमें बड़ी संख्या में राम भक्त श्रीराम लला के दर्शन के लिए कतार बद्ध होकर आगे बढ़ रहे हैं। राम नगरी के अन्य मंदिरों हनुमान गढ़ी, कनक भवन, दशरथ महल सहित अन्य स्थानों पर भी बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।