◆ एक देश एक चुनाव की अवधारणा को लेकर हुआ युवा सम्मेलन
अयोध्या। एक देश, एक चुनाव की अवधारणा को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा परमहंस शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं की सहभागिता रही। सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, “एक साथ चुनाव कराना समय की मांग है। इससे देश का आर्थिक, सामाजिक और प्रशासनिक ढांचा और अधिक मजबूत होगा। बार-बार चुनाव होने से विकास कार्य बाधित होते हैं और बड़ी मात्रा में संसाधनों की बर्बादी होती है।
