मिल्कीपुर, अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के न्याय पंचायत देवरिया में शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सोधियावां में आयोजित संकुल बैठक को संबोधित करते हुए एआरपी सुनील दत्त शर्मा ने शिक्षण कार्य में गतिविधियों को शामिल करने की जरूरत बताते हुए कहा कि बच्चों में रोचकता पैदा करने के लिए बच्चों के बौद्धिक स्तर के अनुसार क्रियाकलाप आधारित शिक्षण कार्य करने से बच्चे बड़ी तेजी से सीखते हैं। एआरपी सुनील दत्त शर्मा ने सभी शिक्षकों को मैथ किट की सहायता से गतिविधियों के द्वारा लघुत्तम एवं महत्तम समापवर्तक निकालना भी सिखाया। संकुल बैठक में नोडल शिक्षक अजय गुप्ता ने स्कूल मैपिंग तथा प्रिंटरिच कक्षा कक्ष,डॉ अनिल चौरसिया ने निपुण कार्य योजना, अजय द्विवेदी ने उपचारात्मक शिक्षण, विजय यादव ने शिक्षक पाठ योजना, सरोज बिंद ने स्कूल रेडिनस, सचीपूर्णा सिंह ने शिक्षक डायरी एवं संदर्शिका अनुसार शिक्षण तथा ओमप्रकाश सिंह,उषा यादव, इम्तियाज अहमद ,विनय कुमार, वकार अहमद आदि ने अपने टीएलएम पर आधारित नवाचारों की प्रस्तुतीकरण किया। संकुल बैठक की अध्यक्षता मनीष मयंक मिश्र तथा संचालन अजय द्विवेदी ने किया। शिक्षक संकुल बैठक में प्रमुख रूप से सुनील सिंह,मंजू लता तिवारी,सरोज मिश्रा,नंदिता हरीश,अर्चना पांडेया,पूनम यादव,गायत्री यादव,ममता त्रिपाठी,किरन यादव,विपिन कुमार, किरन लता,कामिनी द्विवेदी,राजेश कुमार,प्रीति देवी,बृजेश कुमार,उषा पांडेय,किरण तिवारी, शिव कुमारी, उमा गुप्ता, संगीता यादव ,गिरिजा देवी, सोनिका यादव समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्र मौजूद रहे।