अयोध्या। राजस्थान के भरतपुर जिले के जुनेद और नासिर की हत्या में शामिल आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने तहसील के तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामधारी दिनकर के नेतृत्व में 2 दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। रामधारी दिनकर ने बताया कि विगत 15 फरवरी को जुनेद और नासिर जो राजस्थान के भरतपुर जिले किए थे दोनों हरियाणा अपने ससुराल निजी बोलेरो से गए हुए थे वापस लौटते वक्त आरोपितों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर रोक लिया दोनों की बेरहमी से पिटाई की गई। हमारी मांग है कि घटना में दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर फांसी की सजा दी जाए। घटना में लिप्त पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर उनको बर्खास्त किया जाए। दोनों अपने परिवार के मुखिया थे इसलिए परिवार के भरण पोषण एवं आजीविका के लिए 5 करोड़ का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दी जाए। इसलिए देश की एकता और अखंडता के साथ-साथ सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने वाले अराजक तत्वों और उन को पोषित करने वाले संगठनों पर तत्काल कार्यवाही कर उन पर पाबंदी लगाई जाए एवं अल्पसंख्यकों की सुरक्षा तत्काल सुनिश्चित करने के लिए प्रभावशाली कानून बनाकर कदम उठाया जाए।