Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या दुर्गा प्रतिमाओं के विर्सजन के लिए डेढ़ सौ मीटर प्लेटफार्म की किया...

दुर्गा प्रतिमाओं के विर्सजन के लिए डेढ़ सौ मीटर प्लेटफार्म की किया मांग

0

◆ केन्द्रीय समिति व अधिकारियों ने किया विर्सजन घाट का निरीक्षण


अयोध्या। दुर्गा पूजा की केन्द्रीय समिति तथा अधिकारियों के विर्सजन घाट निर्मली कुंड के निरीक्षण के दौरान समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने मांग किया कि इस बार विसर्जन का प्लेटफार्म डेढ़ सौ मीटर का बनाया जाए जिससे विसर्जन कार्य शीघ्रता से संपन्न हो सके। उन्होनें अधिकारियों से कहा कि विसर्जन स्थल तक पहुंचने का मार्ग तथा विसर्जन घाट पर केंद्रीय समिति द्वारा कराए जाने वाले भंडारे और बैठने के लिए जो पंडाल लगाया जाता है वह वाटर प्रूफ बनाया जाए। विसर्जन घाट की जमीन को भारी वाहनों के चलने योग्य बनाया जाए तथा प्रकाश पेयजल और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी बहाल रखी जाए। पानी की कमी घाट पर ना होने पाए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।

अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल, एस पी सिटी मधुवन कुमार सिंह,अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय  ने सिंचाई विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दुर्गा पूजा समितियों को विसर्जन में किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पाए । इसलिए विसर्जन घाट पर जो भी व्यवस्था कर रहे हैं उनके गुणवत्ता से कोई समझौता ना करें। विसर्जन घाट का निर्माण और यहां पर अन्य परंपरागत व्यवस्थाएं जो पूर्व में की जाती रही हैं इस बार उससे बेहतर व्यवस्थाएं देनी है यह निर्देश ने को विसर्जन घाट निरीक्षण के समय दिया।

केन्द्रीय समिति के सदस्यों ने मांग किया कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए घाट को इस तरह से तैयार किया जाए कि बारिश होने की स्थिति में भी घाट को कोई क्षति न पहुंचे और विसर्जन कार्य भी बाधित ना हो। विसर्जन घाट पर बैरिकेटिंग इस तरह से हो कि घाट के किनारे अनावश्यक भीड़ ना जाने पाए। आने वाले दिनों में जलस्तर और कम हो सकता है इसलिए घाट निर्माण में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी भी स्थिति में विसर्जन के दिन पर्याप्त जल मौजूद रहे जिससे विसर्जन कार्य सुचारु रुप से चलता रहे।

विसर्जन स्थल का निरीक्षण करने वालों में सिंचाई विभाग बाढ़ खंड के ऐ ई  राजनारायण तिवारी, एई संजय शुक्ला, एई मानवेंद्र सिंह, जेई जय बहादुर, तथा  नगर निगम के ए ई राजपति यादव, केंद्रीय समिति के जे.एन.चतुर्वेदी, सुप्रीत कपूर, तारकेश्वर शर्मा, राजेश गौड़, अतुल सिंह, अखिलेश पाठक, बजरंगी साहू, आलोक शंकर, राजू जायसवाल, विशाल गुप्ता वासु, रवींद्र यादव, अखिलेश वैश्य, अखिल यादव सहित नगर निगम सिंचाई विभाग, कैंट बोर्ड सहित अन्य विभागों से जेई विजय कुमार और जेई अमित कुमार के साथ अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version