Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या पीएनसी कंपनी में कार्यरत टैंकर चालक का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से...

पीएनसी कंपनी में कार्यरत टैंकर चालक का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला शव

0

◆ कम्पनी के कुचेरा स्थित हॉट मिक्स प्लांट के आवासीय परिसर में करता था निवास


मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुचेरा बाजार स्थित पीएनसी कंपनी के आवासीय परिसर के ब्लॉक डी में डंपर चालक का शव फंदे से लटकता मिला है। सहकर्मी डंपर चालक के कमरे में पाइप से रस्सी के सहारे 45 वर्षीय टैंकर चालक रामहरक राजभर पुत्र पूर्णमासी निवासी हरखौली, शिवपुर, देवरिया का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग 330 ए की निर्माण कार्यालय संस्था द्वारा कुचेरा बाजार में हॉट मिक्स प्लांट बनाया गया है। जिसके आवासीय भवन ब्लॉक डी में उपरोक्त टैंकर चालक रामहरक रहता था। उसका बगल में ही स्थित डंपर चालक बबलू यादव निवासी बेगूसराय बिहार के साथ बैठना उठना भी था। बबलू यादव का कहना है कि गुरूवार को रामहरक उसके रूम पर आए और कहा कि मैं यही हूं, आप भोजन लेने जा रहे हो, मेरी भी टिफिन लेते जाइए, भरवा लाईए। इसके बाद बबलू टिफिन उन्हें देकर ड्यूटी पर चला गया और लगभग 12 बजे जब वह अपने रूम पर गया। तो देखा कि राम हरक का शव टिन शेड में लगे लोहे की पाइप से रस्सी के सहारे लटका हैं और पैर बगल में रखे लकड़ी के तख्त से छू रहा है।

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे कंपनी के अधिकारियों ने घटना की जानकारी इनायत नगर पुलिस को दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक कर्मी का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version