अयोध्या। बुधवार की सुबह नाका हाईवे के पर डीसीएम पटल गया। डीसीएम में शराब लदी हुई थी। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनउ से गोरखपुर जा रही शराब लदी डीसीएम हाईव पर स्थित गोमती हास्पिटल के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा सुबह 7 बजे के लगभग हुआ। डीसीएम के पलट जाने से यातायात बाधित होगा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन व जेसीबी की मदद से उसे किनारे कराकर यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया। हादसे में किसी के चोटिल होने की सूचना नही है।