अयोध्या। निर्भर इंटर कालेज रामपुर सर्धा कोड़री कर्मा में विद्यालय के संस्थापक बाबू देवता सिंह की पुण्यतिथि व वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में संस्थापक बाबू देवता सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। वार्षिकोत्सव के अवसर पर बच्चों ने संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद अयोध्या ही नहीं पूरे देश में एक राम में माहौल है। स्कूल के बच्चों द्वारा राम भजन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।
