Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या फसल अवशेष प्रबंधन, रवि उत्पादकता गोष्ठी व किसान मेला एवं प्रदर्शनी का...

फसल अवशेष प्रबंधन, रवि उत्पादकता गोष्ठी व किसान मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

0
Ayodhya Samachar

अयोध्या। जनपद स्तरीय फसल अवशेष प्रबंधन एवं रवि उत्पादकता गोष्टी व किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर अयोध्या में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी नितीश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किसान मेले व किसान गोष्ठी का उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में कृषि विभाग से संबंधित समस्त विभागों को मुख्य रूप से कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन, मत्स्य, डेयरी, भूमि संरक्षण इत्यादि विभागों से संबंधित समस्त कार्यक्रमों/योजना से संबंधित पंपलेट व प्रचार साहित्य/सामग्री प्रत्येक ग्राम पंचायत में संचालित लाइब्रेरी में कृषि कॉर्नर स्थापित कर आगामी 15 दिनों के अंदर रखवाया जाना सुनिश्चित करने हेतु उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया। जिससे कि किसानों को समस्त विभागों की सूचनाएं एक स्थल पर प्राप्त हो सके और अधिक से अधिक कृषक योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त कर सकें।
इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री कुसुम योजना, कृषि सिंचाई योजना, ड्रिप इरिगेशन, स्प्रिंकलर सिस्टम, पॉलीहाउस, नेट हाउस स्थापित किए जाने हेतु किसानो को आगे आकर इन योजनाऑन का लाभ लेने की अपील की, जिलाधिकारी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना से बीहड बंजर सुधार करके कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतरीन तरीके से जिले के समस्या के क्षेत्रों में कराने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों से आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकों का प्रयोग करने तथा बाजार में मांग के अनुरूप फसलों की खेती करने तथा किसानो को फसल उत्पादन के साथ उसके भंडारण की भी अच्छी व्यवस्था रखने को कहा जिससे बाजारभाव अधिक होने पर अपने फसलों व उत्पादों को बेचकर अधिक आय प्राप्त कर सकें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी उपरोक्त किसान मेले में अपने उद्बोधन में किसानो से उन्नत किस्म की कृषि किए जाने एवं भूमि से संबंधित विवादों से दूर रहने यदि भूमि से संबंधित में किसी प्रकार का विवाद है तो उसका हल पुलिस विभाग के द्वारा निर्धारित विभिन्न पुलिस दिवसों, थाना दिवस व संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित होकर उसका निस्तारण कर अपनी विभिन्न समस्याओं का निस्तारण कर सकते हैं कृषि के क्षेत्र में अच्छी उत्पादन उत्पादकता भी प्राप्त कर सकते हैं। किसान मेले में मुख्य रुप से उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी डीडीएम नाबार्ड क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ शशिकांत यादव द्वारा जनपद में कृषि विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराते हुए पराली प्रबंधन के विषय में विशेष रूप से प्रकाश डाला। उपरोक्त किसान मेले पर गोष्ठी में मुख्य रुप से जिला कृषि अधिकारी, एस.डी.ओ. सदर, जिला उद्यान अधिकारी ,जिला गन्ना अधिकारी ,जिला कृषि भूमि संरक्षण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, एलडीएम, डीडीएम व विभिन्न ए.पी.ओ, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधिगण ने मेले में अपनी सहभागिता प्रदान करते हुए अपने विचार किसानों के साथ साझा किया

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version