Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मिल्कीपुर तहसील में सीआरओ ने सुनी फरियादियों की शिकायतें

मिल्कीपुर तहसील में सीआरओ ने सुनी फरियादियों की शिकायतें

0

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर मुख्य राजस्व अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील क्षेत्र के 140 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की जिनमें से 4 मामलों का तत्काल मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में पूरी तरह से औपचारिकता निभाई गई। समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनने के लिए नामित अधिकारी व कर्मचारी स्वयं नहीं उपस्थित हुए और अपने मातहत कर्मियों को ही भेज कर महज रस्म अदायगी निभाई। ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उनकी ग्राम सभा में एक विधवा महिला जिसके चार नाबालिग बच्चे हैं। मेहनत मजदूरी करके गरीब व बेसहारा महिला अपने बच्चों का पेट पाल रहे हैं। क्षेत्रीय लेखपाल अजय तिवारी द्वारा विधवा महिला रामदुलारी पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल का 48 हजार का बनाया गया। सीआरओ ने मामले को संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच कर कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया। एसडीएम अमित कुमार जायसवाल ने बताया की दिवस में जन शिकायत सुनने के लिए नामित अधिकारी व कर्मचारी जो अपने स्थान पर सहायक को भेजें हैं तथा जो अनुपस्थित है उनके खिलाफ रिपोर्ट भेजी जाएगी तथा विभागीय कार्यवाही भी कराई जाएगी। इस मौके पर एसडीएम अमित जायसवाल, क्षेत्राधिकारी आशुतोष मिश्रा, तहसीलदार हेमंत गुप्ता, नायब तहसीलदार श्वेताब सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version