अयोध्या। स्वाधीनता संग्राम सेनानी प्रसिद्ध समाज सुधारक मसुरियादीन पासी की 46 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेसियों ने पार्टी कार्यालय पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस के एससीएसटी जिलाध्यक्ष जिला कोआडीनेटर राम सागर रावत ने मसुरियादीन पासी की जीवनी बताते हुए कहा कि प्रयागराज मधोवल गांव की धरती पर जन्मे वीर क्रांतिकारी स्वाधीनता आंदोलन के सेनानी हमारे आर्दश मसुरिया दीन पासी को सन 1932से लेकर 1944 तक इस देश के लिए अंग्रेजों से लड़ाई में कई बार जेल भी जाना पड़ा है। 1964 में उनको कांग्रेस सरकार ने संविधान सभा का सदस्य भी बनाया उन्होंने कहा कि हमें ऐसे महान विभूति से सीख मिलती है और हम संकल्प लेते हैं कि समाज और देश के लिए अन्याय अत्याचार नफरत से लड़कर सत्य प्रेम भाईचारे की सरकार खड़े करेंगे उक्त अवसर पर राम अवध बाबू, महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल, उग्रसेन मिश्रा, रमेन्द्र त्रिपाठी, पी सी सी प्रदीप कोरी बृजेश रावत ने भी अपने बिचार ब्यक्त किए।
श्रद्धांजलि देने वालों में राजेन्द्र प्रसाद, प्रेम पान्डेय, लल्लू यादव, राजित राम कोरी, ऊषा कोरी, प्रदीप कुमार रावत,कविन्द्र सहानी,मो यसीन, राम नरेश, जनार्दन मिश्रा,रमेन्द्र मोहन मिश्र, पप्पू रावत, राम नाथ शर्मा,मो आरिफ, आशीष द्विवेदी, हुजैफा अस्लम,महताब आलम, मोनू,मो आमिल, राजकुमार मौर्या आदि शामिल थे।