जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर कस्बे से नगपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जोड़ने वाले बदहाल मार्ग का चौड़ीकरण व गड्ढा मुक्त न होने पर कांग्रेसियों ने आगामी 30 सितंबर को आंदोलन करने की चेतावनी दी है। उप जिलाधिकारी को संबोधित पत्र में जिला उपाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर से जलालपुर कस्बे को जोड़ने वाला मार्ग अत्यंत बदहाल अवस्था में है तथा इस पर बहुत बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिसकी वजह से आम नागरिकों तथा आने जाने वाले मरीजों को बहुत ही दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। सिंगल रोड होने की वजह से गाड़ियों की पासिंग व ओवरटेकिंग में भी काफी समस्या होती है। उल्लेखनीय है कि नगपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर कस्बे से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग से काफ़ी अंदर स्थित है। इस मार्ग के दुरुस्तीकरण हेतु कांग्रेसीजनों ने विगत 18 सितंबर को उप जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर उप जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग को मार्ग को गड्ढा मुक्त बनाने और चौड़ा करने के लिए निर्देशित किया था किंतु 10 दिन बीत जाने के पश्चात भी पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस प्रकार आमजन सरोकार से जुड़े विषय को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने की वजह से उद्वेलित कांग्रेसियों ने दिनांक 30 सितंबर को ग्राम नगपुर से जुलूस निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर पहुंच कर धरना प्रदर्शन करने का आह्वान किया है।