Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या कांग्रेस ने निकला बाबा साहब सम्मान मार्च

कांग्रेस ने निकला बाबा साहब सम्मान मार्च

0

अयोध्या। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसियों ने मार्च निकाला। मार्च को नेतृत्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया। पुलिस द्वारा रीडगंज चौराहे पर रोके जाने पर सिटी मजिस्ट्रेट को कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। मार्च निकालने से पूर्व कांग्रेसियों ने बाल्दा साहबगंज स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जलूस के रूप में गांधी पार्क के लिए निकले। रीडगंज तिराहे पर पुलिस द्वारा रोके जाने पर जमकर नारेबाजी की।

जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा जिस तरह संसद भवन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अनादर करने के लिए अमित शाह ने संसद को एक मंच के रूप में इस्तेमाल किया यह बहुत ही निंदनीय है। संविधान अपनाने की 75 वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा के दौरान विपक्ष पर हमला करने के उत्साह में गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर पर अपमानजनक और निंदनीय टिप्पणियां की।

महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा डॉ. भीमराव बाबासाहेब अम्बेडकर जी जैसे दिग्गज नेता पर हमला करने वाली ये टिप्पणियाँ हमारे देश की समन्वयवादी नींव को नुकसान पहुंचाने के अलावा और कुछ नहीं हैं। पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा भाजपा इतनी बेशर्मी पर उतर आई है कि वह बाबा साहब के प्रति की गई टिप्पणी के लिए अमित शाह को बर्खास्त करने की जगह उनका बचाव करने में लगी हुई है।

इस दौरान एआईसीसी सदस्य अशोक सिंह, पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा , प्रवक्ता सुनीलल कृष्ण गौतम, बृजेश रावत,शैलेंद्र मणि पांडे, रामदास वर्मा, राम अवध पासी, बसंत मिश्रा, जिओ हैदर ,चंचल सोनकर, प्रेम पांडे, रुद्र प्रताप सिंह रिशु, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी ,रामसागर रावत, उमेश उपाध्याय, सालिक राम प्रजापति आदि सम्मिलित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version