Home Uncategorized समाजसेवी के निधन से शोक

समाजसेवी के निधन से शोक

0
ayodhya samachar

अयोध्या। जनवादी लेखक संघ के वरिष्ठ सदस्य व नन्द कान्वेंट स्कूल के राजेश नन्द का लम्बी बीमारी के बाद मंगलवार को हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया। उनके निधन से  पूरे जनवादी परिवार में शोक की लहर है।

शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट के चेयरमैन व जलेस के सदस्य सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि सामाजिक ,राजनीतिक व साहित्यिक योधा थे। उनका निधन बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई कर पाना असंभव है।

उन्होंने बताया कि राजेश नन्द नन्द कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक थे। समाजिक मुद्दों को लेकर बहुत सजग थे और समय समय पर आवाज भी बुलंद करते थे। उन्होंने अपने पीछे चार बेटे,पत्नी और बहुओं को छोड़ गए। उनका अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे जमथरा घाट पर होगा। उनके आवास पर संगठन के डा. विशाल श्रीवास्तव, घनश्याम, ज्ञान यादव,महावीर पाल, मुजम्मिल फिदा, पूजा श्रीवास्तव,धीरज द्विवेदी,आनंद अन्नू,अजय बाबा,डाक्टर नीरज सिन्हा नीर, राजीव श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, जय प्रकाश श्रीवास्तव, ऊष्मा वर्मा, माहिर, रामदुलारे यादव,रामजी तिवारी,शिवधर दुवेदी ,निर्मल गुप्ता,शेरबहादुर शेर,माले नेता उमाकांत विश्वकर्मा,पप्पू सोनकर, सहित अन्य लोगों ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और शोक प्रकट करते हुए श्रद्धाजलि अर्पित किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version