बीकापुर अयोध्या। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जनपद स्तरीय बैठक क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान डाभासेमर मसौधा के सभागार में परियोजना निदेशक आर पी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में परियोजना निदेशक आरपी सिंह ने सभी विकास खण्डों को एनआरएलएम के दिए लक्ष्य को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक को संबोधित करते परियोजना निदेशक ने कहा विकासखंड को आवंटित लक्ष्य समय पर पूरा न होने पर बीएमएम की जिम्मेदारी तय की जाएगी। अब एन आर एल एम के अंतर्गत आर एफ, एस एफ, सी आई एफ, तथा कैडर मानदेय आदि सभी भुगतान (पीबीएमएस ) प्रेणा बजट मैनेजमेंट सिस्टम से ही किए जाएंगे। उन्होंने प्रेणा बजट मैनेजमेंट सिस्टम के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया।
बैठक में सभी सहायक विकास अधिकारियो एवम ब्लॉक मिशन मैनेजर को दिए गए समूह गठन, ग्राम संगठन एवं सीआई एफ के पी बी एम एस पर एमआईएस कराने तथा समूह को स्टार्टअप फंड, रिवाल्विंग फंड तथा सामुदायिक निवेश निधि को समय सीमा के अंदर पात्र समूहों को दिलाने पर जोर दिया। क्षेत्रीय ग्राम्य विकास विकास संस्थान के प्राचार्य पंकज श्रीवास्तव ने भी समीक्षा बैठक में अपने विचार रखे। डीएमएम डॉ प्रदीप वर्मा एवं सरिता वर्मा ने भी बैठक के एजेंडा बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए ससमय लक्ष्य पूर्ति हेतु निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य रुप से सहायक विकास अधिकारी आईएसबी संतोष कुमार पांडे, बृजेश सिंह, बद्रीनाथ पांडे,मनोज तिवारी, आशीष तिवारी, अमित सिंह गौतम वर्मा,सुरेश कुमार, अवनीश शुक्ला, नरेंद्र कुमार पांडे सहित बी एम एम निधि श्रीवास्तव, शैलेश वर्मा, पवन कुमार वर्मा, राजकुमार सहित सभी विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारी एवम बी एम एम उपस्थिति रहे।