Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत का 100 मिनट में होगा निस्तारण

आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत का 100 मिनट में होगा निस्तारण

0

◆ सी-विजिल एप पर शिकायतकर्ता ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे शिकायतें


अयोध्या । आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत का 100 मिनट में संबंधित अधिकारी को निस्तारण करना होगा। शिकायतों को दर्ज करने के लिए सी-विजिल एप विकसित किया गया है। एप पर चुनाव की घोषणा की तिथि से मतदान दिवस तक शिकायतकर्ता अपनी शिकायत अपलोड कर सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य विभिन्न प्रकार की शिकायत करने तथा उसके निस्तारण के लिए ऑनलाइन सी-विजिल एप विकसित किया है।

उन्होंने बताया है कि सी-विजिल एप का प्रयोग करने के लिए स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना मोबाइल नम्बर डालकर ओटीपी के माध्यम से ऐप में लॉगिन कर शिकायत दर्ज की जा सकती है। सी-विजिल एप एक जीआईएस आधारित ऐप है जिसमें साक्ष्य के तौर पर केवल लाइव फोटो, वीडियो, आडियो ही अपलोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शिकायत अपलोड होने के 100 मिनट के अंदर ही शिकायत का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी उसी एप के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे। विवरण शिकायतकर्ता के सी-विजिल एप पर उपलब्ध हो जायेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version