◆ बीडीओ बोले – समय से हुआ ब्लाक समाधान दिवस का अयोजन
अयोध्या। शासन द्वारा माह के पहले व तीसरे बुधवार को ब्लाक मुख्यालय पर ब्लाक दिवस आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। जिससे फरियादियों को ब्लाक स्तर पर न्याय मिल सके। लेकिन 4 अक्टूबर बुधवार को जनपद के अमानीगंज ब्लाक में अधिकारी शायद इस आयोजन करना ही भूल गये। 10 से 2 बजे तक अयोजित होने वाले ब्लाक दिवस में काफी देर तक फरियादी इधर-उधर घूमते रहे लेकिन कोई अधिकारी उनकी फरियाद सुनने वाला नही था।
सुबह से हो रही बूंदाबांदी के बीच अपनी-अपनी समस्या लेकर क्षेत्र के फरियादी अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय पहुंचे। लेकिन सभागार में ना तो कोई अधिकारी दिखा ना ही कर्मचारी दिखा। एक फोटो वायरल है जिसका समय 12.45 बताया जा रहा है फोटो में अधिकारियों के बैठने की सभी कुर्सियां खाली है।
इस दौरान फरियादी इधर-उधर घूम कर अधिकारी की तलाश करते रहे कर्मचारियों से पूछते रहे की समाधान दिवस कब प्रराम्भ होगा किन्तु कोई बताने को तैयार नहीं था।
बरौली गांव निवासी राम लुटावन पुत्र महंगू परिवार रजिस्टर की नकल के लिए इन्तजार करते रहे। कोटिया गांव निवासी आदर्श सिंह पुत्र राकेश सिंह जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की फरियाद लेकर आए थे। बकचुना गांव के त्रिभुवन पुत्र जगप्रसाद परिवार रजिस्टर बनवाने की समस्या लेकर आए थे। सुनील कुमार पुत्र अशोक कुमार अपनी माता की वृद्धा पेंशन की समस्या ब्लाक लेकर आए थे।
अंततोगत्वा फरियादी खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सामने जमीन पर ही बैठकर दिवस के आयोजन का इंतजार करने लगे कि कोई अधिकारी आये तब उनसे अपनी समस्या बताई जाएं। सरकार की मंशा है कि ब्लाक स्तर पर भी गरीबों को न्याय मिले लेकिन अधिकारियों के द्वारा ब्लाक दिवस के आयोजन में रुचि ही नहीं दिखाई जा रही।
इस संबध में खंड विकास अधिकारी अमानीगंज सुरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि ब्लाक दिवस का आयोजन किया गया था। दो शिकायतें पेंशन सम्बन्धी आई थी। जिसके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया है। देर से आयोजन के बारे में उन्होनें बताया कि ऐसा नहीं है समय से ही आयोजन किया गया था।