Home Uncategorized रख रखाव के अभाव में निष्प्रयोज्य साबित हो रहा है सामुदायिक शौचालय

रख रखाव के अभाव में निष्प्रयोज्य साबित हो रहा है सामुदायिक शौचालय

0

आलापुर अंबेडकर नगर। विकास खण्ड जहांगीर के परिसर मे बना सामुदायिक शौचालय रख रखाव के अभाव मे बदहाल है, जिसकी वजह से कर्मचारियों व फरियादियों को खुले में शौच जाना पड़ता है। अधिकारियों के नाक के नीचे हो रही असुविधा किसी को दिखाई नहीं दे रही है। पर्यावरण स्वच्छ बनाने की खातिर खुले में शौच जाने से रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों का निर्माण कराया गया है और लोगों को अभियान चलाकर स्वच्छता लाने के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है लेकिन इसका असर सरकारी दफ्तरों में देखने को नहीं मिल पा रहा है। इसके बावजूद शौचालय ध्वस्त पड़े हैं। 107 ग्राम पंचायतों वाले इस ब्लॉक परिसर में पशु अस्पताल, क्षेत्रीय बाल विकास व पुष्टाहार कार्यालय, कृषि विभाग भी संचालित है। जिनमें कई दर्जनों कर्मचारी की तैनाती की गई हैं। दफ्तरों में हर दिन सैकड़ों फरियादी भी पहुंचते हैं। परिसर के भीतर शौचालय की व्यवस्था खराब होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तैनात कर्मचारी अधिकारियों के सामने इस समस्या को लेकर जुबान खोलने से कतराते हैं। जबकि रोजाना ऐसी समस्याओं से परेशान होना पड़ता है। आने वाले फरियादियों का कहना है कि जब सरकारी विभागों में ही स्वच्छता का पालन व्यवस्था न होने की वजह से नहीं हो पा रहा है तो ग्रामीण क्षेत्रों की दशा क्या होगी। इस सन्दर्भ में खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा ने बताया कि प्रमुख जी से बात हुई नई कार्य योजना में प्रस्ताव पारित कर सामूहिक शौचालय की मरम्म्त की जायेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version