अयोध्या। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सीएचसी पूरा बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 5 कर्मचारी व 2 चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से संवाद किया। दवाई की उपलब्धता तथा मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अजय राजा के निरीक्षण में प्रिंस कुमार सिंह वार्ड ब्वॉय, साधना सिंह वार्ड आया, सुरेश प्रताप सिंह वार्ड ब्वॉय, वंदना, शकुमारी गायत्री स्टॉफ नर्स, डा. बबिता, डॉ दीप्ति सिंह आदि अनुपस्थित पाए गए। जिस पर कड़ी नाराजगी जताई। चिकित्सा अधीक्षक को अनुपस्थित स्टॉफ का स्पष्टीकरण लेने के साथ-साथ यदि कोई चिकित्सक या स्टॉफ बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित पाए जाए। तो तत्काल स्पष्टिकरण प्राप्त करते हुए उचित कार्यवाही की जाए। अधीक्षक यह अवश्य सुनिश्चित करे कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को तत्काल समुचित उपचार मिले।
निरीक्षण के दौरान मरीजों से इलाज, दवाओं और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और स्टाफ के व्यवहार की जानकारी ली। उन्होनें चिकित्सा अधीक्षकों, तैनात चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को समय से उपस्थिति, दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता, लैब जांच सेवाएं, प्रसव सेवाएं, परामर्श सेवाएं एवं इमरजेंसी सेवाएं दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वर्तमान में कोविड संक्रमण को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा जांच कराए जाने के निर्देश के साथ साथ ऐसे सभी मरीज जिनमें कोविड जैसे लक्षण दिखाई दें तो उनकी तत्काल जांच कराते हुए आवश्यक दवा उपलब्ध कराएं साथ ही उनका फॉलोअप भी करें।