Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पैदा हो संतान, एक दिन टाली...

प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पैदा हो संतान, एक दिन टाली डिलेवरी

0
ayodhya samachar

अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा से देश-विदेश में उल्लास माहौल है। हर व्यक्ति की इच्छा है कि इस विशेष अवसर में उसकी भी कुछ विशेष स्मृति हो जाएं। अयोध्या के एक प्राईवेट हास्पिटल में भर्ती दो महिलाओं की इच्छा है कि उनकी संतान 22 जनवरी के ऐतिहासिक दिवस पर पैदा हो।

रविवार को दोनों महिलाएं प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी करने के लिए भर्ती हुई। लेकिन उन्होंने रविवार को डिलीवरी करने के बजाए सोमवार भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन डिलीवरी की कराने की इच्छा जताई है। महिलाओं का कहना है कि भगवान श्री राम जी कल अपने अपने मंदिर में प्रतिष्ठित होने जा रहे हैं। हमारी इच्छा है कि उसी दिन हम भी संतान को जन्म दें।

डॉ. सुशीला ने बताया कि दोनों गर्भवती महिला यहां पर भर्ती है।़ रविवार को  डिलीवरी का समय था। लेकिन उन दोनों की इच्छा थी कि सोमवार को शुभ दिन है हमारे बच्चे इस दुनिया में शुभ अवसर पर पैदा हो। बता दें कि यह दोनों महिलाएं शहर के नियावां रोड के मछली मंडी चौराहे के पास न्यू अमर प्रवास मेडिकल सेंटर मे भर्ती है दोनों स्वस्थ है जिनका इलाज चल रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version