Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुख्य सचिव ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुख्य सचिव ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण

0

◆ एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सूचना केन्द्र बनाने व ई बसों के रूट व समय सारिणी प्रचार का दिया निर्देश


अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा समारोह तथा उसके बाद श्रद्धालुओं की आमद को देखते हुए मंगलवार को तैयारियो का जायजा लेने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुंचने पर मंडलायुक्त गौरव दयाल ने स्वागत किया। महर्षि वाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में विभिन्न काउंटरों का निरीक्षण किया। उन्होंने आने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु सूचना केन्द्र बनाने तथा गेट के बाहर उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के दृष्टिगत यात्रियों के स्वागत हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच बनाकर उस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाने के निर्देश दिये।

22 जनवरी को अयोध्या आने वाले विशिष्ट अतिथियों के सुविधाओं के लिए विभिन्न होटलों पंचशील होटल, रामायणा होटल का निरीक्षण कर होटल संचालकों को आने वाले अतिथियों के बेहतर आतिथ्य भाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आवास विकास परिषद द्वारा प्रस्तावित नव्य अयोध्या टाउनशिप में पर्यटन विभाग द्वारा लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं ठहरने के लिए बनायी जाने वाली टेंट सिटी के स्थलीय का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि इस टेंट सिटी में बेहतर ले आउट प्लान के साथ पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था,सड़कों, पीने के पानी, शौचालयों के साथ ड्रैनेज सिस्टम की बेहतर प्लानिंग के निर्देश दिए।

निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस पहुंचे। जहां विभागीय अधिकारियों साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव ने अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को डिजिटल माध्यम से सभी आवश्यक जन सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने बताया 14 जनवरी को लांच किए गए दिव्य अयोध्या ऐप में सभी जानकारियां उपलब्ध है जिसके माध्यम से सभी जानकारी श्रद्धालुओं को मिल सकती है। अयोध्या में संचालित ई बसों की समय सारिणी एवम रूट की जानकारी के बेहतर प्रचार प्रसार हेतु जगह जगह पर होर्डिंग आदि लगाते हुए इसे डिजिटल माध्यम से जोड़ने हेतु चलो ऐप से लिंक करने तथा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए इसका बेहतर प्रचार प्रसार किया जाय।

इस अवसर पर निदेशक नगर विकास राजेन्द्र पेन्सिया, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव , एमडी पर्यटन अश्विनी पांडेय, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version