जलालपुर अंबेडकर नगर। रविवार दोपहर जलालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर फिरोजपुर गांव में चोरी के आरोप में अयोध्या जनपद की पुलिस टीम द्वारा दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। गिरफ्तारी के दौरान कथित मारपीट और एक महिला के घायल होने की खबर फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गोली चलने की अफवाह ने हालात और बिगाड़ दिए। सूचना पर पहुंची जलालपुर पुलिस ने मौके की स्थिति को नियंत्रित किया।
जानकारी के अनुसार, अयोध्या जिले के तारुन थाने की पुलिस टीम शाहपुर फिरोजपुर गांव निवासी सुक्खू व रोशन को चोरी के मामले में गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। इसी दौरान मारपीट का आरोप लगाते हुए ग्रामीण भड़क उठे और हंगामा शुरू हो गया।
ग्रामीणों का आरोप था कि आई टीम ने गांव में कुछ लोगों के साथ मारपीट की, जिसमें सुखमणि नाम की महिला के सिर पर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा, जबकि पास में मौजूद लीला नामक महिला बेहोश हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने सुक्खू और रोशन को छोड़ने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।
इसी बीच यह अफवाह फैल गई कि एक महिला को पुलिस की गोली लग गई है, जिससे गांव में दहशत फैल गई। हालांकि बाद में जांच में स्पष्ट हुआ कि कोई गोली नहीं चली थी, और घायल महिला को चोट मारपीट के दौरान लगी थी।
घटना की सूचना मिलते ही जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अयोध्या पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और मौके की स्थिति अब सामान्य है। गोली चलने की बात महज अफवाह निकली।