अंबेडकर नगर। नगर पंचायत कर्मचारी के साथ बोर्ड उतरते समय अराजक तत्वों के द्वारा की गई मारपीट, गाली गलौज को लेकर हुए विवाद के मामले में बसखारी पुलिस ने 13 ज्ञात व 15 ,20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट, सरकारी काम में बाधा, एससी-एसटी एक्ट की धारा सहित कई अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है। बिगत बुधवार को नगर पंचायत के कर्मचारी राम सिंगर, सूरज, धर्मजीत सौरभ कन्नौजिया नगर पंचायत क्षेत्र में लगे बोर्ड के नवीनीकरण हेतु उसे उतार रहे थे। आरोप है कि बोर्ड उतरने से नाराज़ नगर पंचायत क्षेत्र किछौछा के निवासी मुशर्रफ हुसैन, अता रहमान, फैसल,अर्शी, फुरकान, खालिद बैटरी, जाहिद अशरफ, आसिफ, हसीन अशरफ,औकील, भवई अपने 15-20 अन्य समर्थकों के साथ आए और उपरोक्त कर्मचारियों को जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली गलौज देते हुए बोर्ड उतरने से मना करने लगे। आरोप यह भी है कि कर्मचारियों ने जब गाली देने से मना किया तो उक्त आरोपियों ने स्काई लिफ्टर की चाबी छीन लिया और और कर्मचारियों को मारने पीटने लगे। इतना ही नहीं उक्त आरोपी किसी भी दशा में कर्मचारियों को बोर्ड नहीं उतरने देना चाह रहे थे। उनके ऐसे कृत से सांप्रदायिक तनाव की भी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। मामले को लेकर नगर पंचायत के कर्मचारी राम सिंगर ,सूरज, धर्म जीत,सौरव कनौजिया ने बसखारी पुलिस को मामले से लिखित रूप से अवगत कराते हुए उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर बसखारी पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के साथ 15,20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा, कर्मचारियों से मारपीट, एससी एसटी एक्ट सहितक्षभारतीय न्याय संहिता की कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।