Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर नवागत थानाध्यक्ष के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से पशु तस्करों व...

नवागत थानाध्यक्ष के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से पशु तस्करों व चोरों की हो गई चांदी, लगातार घटनाओं को दे रहें हैं अंजाम

0
ayodhya samachar

@ गिरीश मिश्रा


जलालपुर अंबेडकर नगर। नवागत थाना अध्यक्ष के कार्यभार ग्रहण करते ही थाना क्षेत्र में पशु तस्करों व चोरों की चांदी हो गई है। आए दिन इन लोगों द्वारा कोई ना कोई घटना को अंजाम दिया जा रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। लेकिन पुलिस अपराधियो पर लगाम लगाने मे नाकाम साबित हो रही है। विदित हो की नवागत थाना अध्यक्ष प्रभाकांत तिवारी बीते 30 अगस्त को मालीपुर थाना अध्यक्ष रही शिवांगी त्रिपाठी के स्थानांतरण होने के बाद कार्यभार ग्रहण किया था। लोगों को उम्मीद बढी कि अब सुकून मिलेगा और क्षेत्र में शांति का माहौल रहेगा, लेकिन इनके कार्य भार ग्रहण करते ही अपराधों की बाढ़ सी आ गयी, लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। बीते चार सितंबर को अज्ञात चोरों द्वारा मंसूरपुर गांव निवासी काशी सिंह की एक गाय को चुरा लिया गया, पांच सितंबर को मालीपुर पेट्रोल पंप के सामने से चोरी हो गयी। छः सितंबर को लक्ष्मी मौर्य की गाय पंजाब नेशनल बैंक के पीछे से चोरों ने चुरा लिया । सात सितंबर की रात को खानपुर उमरान निवासी हरीराम के मोटर को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया तथा आठ सितंबर को दिन दहाड़े प्रयाग से टांडा जा रही अभय बस सर्विस पर सलहदीपुर गांव के निकट नकाबपोश बदमाशों द्वारा बस को रोकर जबरदस्त पथराव करते हुए फायरिंग किया गया। नौ सितंबर को भदोही गांव के ग्राम प्रधान की मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई ।12 सितंबर को पशु तस्करों ने थाना के बगल मंसूरपुर गांव निवासी रामकृपाल वर्मा के घर को निशाना बनाया जहां घर के सामने बांधी गई भैंस को खोल कर सड़क पर ले आए उसे पिकअप वाहन में लादने लगे इसी बीच किसी ने पिकअप पर पशु लादते हुए देख लिया और हल्ला गुहार मचा दिया जिससे पशु तस्कर वाहन पर भैंस नहीं लाद पाए और पशु तस्कर वाहन लेकर भागने लगे जिससे सड़क पर कुछ दूरी तक भैंस घसीटती रही। जिससे भैंस गंभीर रूप से घायल भी हो गई । इस दौरान गौतस्कर गोली मारने की धमकी देते रहे । इतना ही नही मालीपुर थाना व सलहदीपुर गांव के निकट खेतो मे जानवरों के खून,गोबर व अंदरूनी अवशेष पाये गये है।इस तरीके से लगातार क्षेत्र में हो रही घटनाओं से लोगों की नींद हराम हो गई है और क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है।जिससे पुलिस के सक्रियता व गश्त पर सवालिया निशान है खड़ा हो रहा है।क्षेत्राधिकारी अजेय कुमार शर्मा ने बताया कि चोरों पर पुलिस की कडी निगरानी है। अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version