Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या जन सेवा केंद्र संचालक पर हमला एवं लूटपाट के मामले में मुकदमा...

जन सेवा केंद्र संचालक पर हमला एवं लूटपाट के मामले में मुकदमा दर्ज

0
ayodhya samachar

मिल्कीपुर, अयोध्या । इनायतनगर थाना क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत आनंद नगर बाजार से पहले स्थित झील के पास बाइक सवार जन सेवा केंद्र संचालक को पीट पीटकर मरणासन्न करते हुए लैपटॉप, मोबाइल सहित अन्य सामान लूटे जाने के मामले में इनायत नगर पुलिस ने घायल युवक के भाई की तहरीर पर कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला एवं लूट की गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी पुलिस मामले में किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।

बीते रविवार को परसपुर सथरा गांव निवासी एवं जन सेवा केंद्र संचालक 20 वर्षीय युवक तेज प्रताप साहू पुत्र अमर प्रसाद साहू अपनी बाइक से धर्म गंज बाजार गया था। वह अपरान्ह करीब 3 बजे धर्म गंज बाजार से वापस लौट रहा था और आनंद नगर बाजार स्थित श्यामकली इंटर कॉलेज से पहले झील के पास पहुंचा ही था कि बाइक सवार कुछ युवकों ने उस पर हमला बोल दिया था तथा उसकी जमकर पिटाई करते हुए उसके साथ लूटपाट भी की थी।

घटना के बाद पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया था। उधर घटना की जानकारी मिलते ही जिले के नवागत एसएसपी मुनिराज जी जिला अस्पताल पहुंच गए थे जहां उन्होंने घायल युवक का हाल जानने के बाद समुचित इलाज किए जाने के निर्देश भी दिए थे। मामले में पीड़ित जन सेवा केंद्र संचालक के भाई संत प्रसाद ने इनायतनगर पुलिस को मामले में प्राथमिकी कायम किए जाने हेतु तहरीर दी जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 308, 394 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले के विवेचक एवं चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज उप निरीक्षक रजनीश कुमार पांडे ने बताया कि मामले में फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version