मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर पुलिस ने एनआरआई महिला के साथ धोखाधड़ी करने वाले आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। एनआरआई महिला के मुख्तार आम साहब लाल जायसवाल निवासी देवरिया थाना इनायतनगर ने एसएसपी अयोध्या मुनिराज को शिकायती पत्र देते हुए एनआरआई महिला के साथ सचिन जायसवाल व उनके अन्य पार्टनरों द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की गंभीरता से जांच कराने तथा कार्यवाही किए जाने की गुहार की थी। जिसके बाद एसएसपी मुनिराज ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच कराई तो पुलिसिया जांच में सचिन जायसवाल सहित आठ लोगों द्वारा महिला के साथ धोखाधड़ी किए जाने की पुष्टि भी हुई। बता दें कि एनआरआई महिला के मुख्तार आम साहब लाल जायसवाल ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि महिला दुर्गावती जायसवाल पत्नी श्याम बिहारी निवासी खोजनपुर थाना कोतवाली नगर तहसील सदर अयोध्या की निवासी है। वर्तमान में वह थाईलैंड में निवासरत है और थाईलैंड की एनआरआई है। उन्होंने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि बीते वर्ष 2021 में एनआरआई महिला दुर्गावती जायसवाल ने सचिन जायसवाल पुत्र भगेलू निवासी ग्राम देवरिया थाना इनायतनगर तहसील मिल्कीपुर जिला अयोध्या तथा प्रवीण कुमार पुत्र स्वर्गीय अमृतलाल सहित उनके अन्य पार्टनरो के बीच एग्रीमेंट कर्ता के सामने गौरा पट्टी अयोध्या स्थित 20 हजार वर्ग फुट भूमि का 50 लाख रुपए में सौदा हुआ था। जिसके एवज में महिला द्वारा 30 लाख रुपए अपने पति श्याम बिहारी के खाते से बीते दिसंबर 2021 को जरिए आरटीजीएस पैसा सचिन के खाते में ट्रांसफर किया गया था और 5 लाख रुपए का चेक पति के खाते का दे दिया था। बकाया धनराशि मुख्तार आम साहब लाल जायसवाल द्वारा 15 लाख सचिन को दिया गया। इसके बावजूद भी विपक्षी द्वारा धोखाधड़ी एवं कूट रचित ढंग से फर्जी दस्तावेज के आधार पर कराई गई एग्रीमेंट से कम भूमि का बैनामा एनआरआई महिला दुर्गावती के हक में किया और शेष भूमि का बैनामा बाद में कराए जाने की बात कही गई। कुछ दिन बाद उक्त लोगों द्वारा यह कहा गया कि तुम्हारी जमीन बेचवाकर तुम्हें दूसरी जगह जमीन दिलवा देंगे। जिसके बाद उक्त लोगों द्वारा महिला की भूमि को कई लोगो के पक्ष में बैनामा करा कर समस्त धनराशि हड़प ली गई जिसका भुगतान सचिन जायसवाल एवं उनके अन्य पार्टनरों द्वारा क्रेता की मिलीभगत से धोखाधड़ी करके सचिन जयसवाल ने अपने नाम से अथवा अपने परिवार के नाम से करा लिया और कहा कि इस चेक को दुर्गावती जायसवाल के खाते में जमा कर दिया गया है। एसएसपी अयोध्या द्वारा मामले की गहनता से जांच कराने के उपरांत प्रकरण में दोषी पाए जाने वाले सचिन जायसवाल, प्रवीण कुमार, सचिन जायसवाल के अन्य पार्टनर नाम पता अज्ञात, गोपाल उदय कांत सिंह, उर्मिला सिंह, सरिता सिंह सहित रघुनाथ प्रसाद पांडे के खिलाफ इनायत नगर थानेे के प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि उक्त सचिन जायसवाल के खिलाफ इनायत नगर थाने में इसके पूर्व भी आधा दर्जन मुकदमे धोखाधड़ी सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में दर्ज हो चुके हैं। किंतु पुलिस अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।