अयोध्या। विगत 25 अगस्त को विकास भवन स्थित सभागार में उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद लखनऊ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ0 नीरज गुप्ता की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की अति महत्वाकांक्षी योजना कृत्रिम गर्भाधान से संबंधित कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमे जनपद अयोध्या एवं अंबेडकर नगर के पशु चिकित्साविदों ने प्रतिभाग किया। इसमें विशेष रूप से वर्गीकृत सीमन से पशुओं को गर्भाधान कराने पर बल दिया गया।
बताया गया कि वर्गीकृत सीमेन के प्रयोग से 90 प्रतिशत उत्कृष्ट बछिया ही उत्पन्न होती है तथा पशुपालक को प्रतिवर्ष दुग्ध उत्पादन में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ साथ 40 प्रतिशत निराश्रित गोवंशों की संख्या में कमी आएगी मंडल के दोनों जनपदों के समस्त पशु चिकित्साधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता द्वारा समयवद्ध प्रविष्टि भारत पशुधन एप पर करने से रुपए 250 से रुपए 300 तक प्रति संतति प्रोत्साहन राशि मिलती है एवं 2 महीने के अंदर गर्भ परीक्षण कर पूरी ब्यात का 20 से 25 प्रतिशत दूध बढ़ाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद द्वारा अभी हाल में ही अयोध्या जनपद में कार्यरत गर्भाधान कार्यकर्ताओं को 22 लाख रुपए की प्रोत्साहन धनराशि सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की गई है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ0 नीरज गुप्ता ने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड एवं अमूल (आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड) में पूर्व में अपने द्वारा किए गए कार्यों के अनुभव को साझा करते हुए अवगत कराया कि पशुपालन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं एवं किस प्रकार कार्य करते हुए प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में क्रांति लाई जा सकती है।
डॉ0 नीरज गुप्ता ने कहा कि मंत्री पशुधन धर्मपाल सिंह के प्रयासों से वर्तमान में वर्गीकृत वीर्य से किए जाने वाले कृत्रिम गर्भाधान का शुल्क रू 300 से घटाकर रू 100 कर दिया गया है पशुपालकों में इस बात का प्रचार-प्रसार कराते हुए उसके शुल्क की जानकारी भी उपलब्ध कराएं एवं 4 माह पूर्व से चल रहे मिशन मिलियन सेक्स ए0 आई की प्रगति में भी गति लाकर जनपद के वर्गीकृत कृतिम गर्भाधान के लक्ष्य को प्राप्त किया जाए जिससे उन्नत नस्ल की बछिया आएंगी और प्रतिदिन लगभग 10000 लीटर दूध उत्पादन में वृद्धि होगी जिससे सालाना 10 करोड़ से ऊपर आय होगी एवं प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर इकोनामी का लक्ष्य प्राप्त करने में सहायक होगी। बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 जगदीश सिंह, डॉ0 सौरभ गुप्ता एवं जनपद अयोध्या तथा अंबेडकरनगर के सभी पशु चिकित्साधिकारी तथा उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।