जलालपुर अंबेडकर नगर। बिजली विभाग के अधिकारियों की उदासीनता पीड़ित पर भारी पड़ रही है। तीन दशक पूर्व से चल रही बिजली केविल को दबंग काटकर उठा ले गया। बीते छः दिन से घर में अंधेरा छाया हुआ है। पीड़ित शिक्षक ने बिजली टोल फ्री नंबर, उर्जा मंत्री, निदेशक, जिलाधिकारी के एक्स अकाउंट के साथ ही अधिशाषी अभियंता, एसडीओ और सीओ को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई किंतु अधिकारी चुप्पी साधे हुए है। सेवानिवृत शिक्षक न्याय लगाने के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहा है किंतु सुनवाई नहीं हो रही है।प्रकरण नेवादा उपकेंद्र से जुड़े बेरमा गांव निवासी हरिनाथ गुप्ता का है।हरिणाथ गुप्ता के घर का घरेलू कनेक्शन विनोद मौर्य के घर के सामने लगे खंभे से जोड़ा गया है। यह कनेक्शन लगभग तीस वर्ष पूर्व से चल रहा है। छः दिन पहले विनोद केविल काट कर उठा ले गया।जिसकी शिकायत शिक्षक ने उक्त सभी अधिकारियों से की।दूसरे दिन अधिशाषी अभियंता के निर्देश पर पहुंचा लाइन मैन केविल जोड़ दिया। लाइन मैन के वापस लौटते ही दबंग केविल काट कर उठा ले गया।पीड़ित शिक्षक ने सीओ को तहरीर दिया।पुलिस जांच को गई और बगैर कुछ कहे सुने वापस लौट गई। बीते छः दिन से शिक्षक बगैर बिजली के रात के अंधेरे और गर्मी में रहने को मजबूर है।शनिवार को शिक्षक शिकायती पत्र लेकर नेवादा और जलालपुर कार्यालय का चक्कर लगाता रहा।कोई मौजूद नहीं रहा। अधिकारियों को फोन लगाता रहा किसी ने उठाया नही।सीओ देवेन्द्र कुमार ने कहा कि पुलिस क्या करेगी। अधिशाषी अभियंता ने कहा कि विभाग कुछ नहीं कर सकता।