नई दिल्ली । अक्सर शादी में जब आप जाते है तो डीजे की तेज ध्वनि व बढ़ा हुआ बेस से क्या आपको लगता है कि वह आपने हृदय को झकझोर दे रहा है। अगर आप ऐसा महसूस करते है तो आपको यह खबर परेशान करने वाली है। क्योंकि ऐसी ही डीजे की तेज ध्वनि से साली की शादी में डांस कर रहे जीजा की मौत हो गयी। इस मौत का हार्ट अटैक आना बताया जा रहा है। हालांकि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा। परन्तु डीजे और उसके तेज ध्वनि को लेकर चर्चा लोगो के बीच है।
इससे पहले भी इसी प्रकार की घटनाएं सामने आयी है। रामलीला के प्रदर्शनों के दौरान कलाकारों की मौत और कार्यक्रमों में तेज ध्वनि से लोगो की मौत के मामले समाने आये है। जिनमें मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। वहीं डीजे की तेज ध्वनि के सामने कुछ देर बैठने पर ही उलझन होने लगती है। साली की शादी में जीजा की मौत की खबर राजस्थान के पाली में शुक्रवार की रात हुई। यहां राणावास स्टेशन के रहने वाले 42 साल के अब्दुल सलीम पठान सरकारी स्कूल में फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर थे। वह अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ भैरुघाट पिंजारों का बास में स्थित शादी समारोह में आये थे। यहां उनकी साली की शादी थी। जिसको लेकर शुक्रवार को घर में महिला संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। वहीं पूरी घटना को लेकर एक वीडियों वायरल है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक युवक शादी में डांस कर रहा है। अचानक वह गिर गया। जिसमें बाद में उनकी मौत हो गयी। जिसके बाद घर में मातम मच गया। स्टेज पर रिश्तेदारों ने उन्हें उठाने की कोशिश की परन्तु शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। उन्हें तुरंत हास्पिटल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।