Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या नाले का टूटा पत्थर बन रहा है दुर्घटना का सबब

नाले का टूटा पत्थर बन रहा है दुर्घटना का सबब

0

अयोध्या। नगर निगम क्षेत्र के राठहवेली में नाले का टूटा पत्थर किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। रात के समय इधर से गुजरने वाले कई राहगीर व मोहल्ले वासी इससे गिर का चोटहिल हो चुके है। मोहल्ले वासियों ने इसकी शिकायत स्थानीय पार्षद से भी की। लेकिन इसके बाद भी यह ठीक नही हुआ। मोहल्ले वासियों ने बताया कि राठहवेली में कंधईलाल के घर के सामने नाले का पत्थर टूट कर अंदर गिर गया है। उनका कहना है कि इस पर पत्थर एक महीने पहले ही रखवाया गया था। इसकी दो तीन बार मरम्मत की गई है। लेकिन गुणवत्ता पूर्व काम न होने के कारण पुनः टूट जाता है। इसका समाधान नही हुआ तो मोहल्ले वासी नगर निगम कार्यालय में धरना प्रर्दशन करेंगे। मोहल्ले वासी रतनलाल, राजेश सोनी ने इसे जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version