लखनऊ। बनारस में लगी टमाटर की दुकान। दुकान के आगे दो बाउंसर खड़े थे। सब्जी की दुकान पर बोर्ड लगा था कि कृपया टमाटर और मिर्च को न छुये। बनारस के नगवां में कुछ इस तरह से एक सपा नेता ने सरकार को घेरने की कोशिश की थी। परन्तु उसकी यह कोशिश भारी पड़ गयी। पुलिस ने सब्जी विक्रेता पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। उनकी बुधवार को रिहाई हो गयी। अब इस घटना की स्किप्ट तैयार करने वाले सपा नेता अजय यादव की तलाश कर रही है।
रविवार को टमाटर के बढ़े दाम को लेकर सीर गोवर्धन पुर के रहने वाले सपा नेता अजय यादव ने एक सब्जी की दुकान को अपना बताते हुए वहां दो बाउंसर को खड़ा कर दिया। मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो जांच प्रारम्भ हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि सब्जी की दुकान राजनारायण अपने बेटे विकास के साथ चलाते है। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके राजनारायन व विकास को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें बुधवार को दोनो की रिहाई हो गई। परन्तु इस मामले में पुलिस अजय यादव की तलाश कर रही है। वहीं सपा के प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों से मुलाकात करके अजय को गिरफ्तार न करने का अनुरोध किया है।