अयोध्या। पयर्टन विभाग के द्वारा एप तैयार किया जा रहा है। इस एप पर बुक करके अयोध्या के प्रमुख मंदिरों का प्रसाद तथा यहां जुड़ी वस्तुओं को मंगाया जा सकता है। इस एप की लागत करीब अधिक्तम दस लाख रुपये आयेगी। अभी इसकी टेंडर प्रक्रिया चल रही है। 12 अक्टूबर तक टेंडर प्रक्रिया समाप्त होगी। जिसके बाद एप का निर्माण प्रारम्भ हो जायेगी।
क्षेत्रीय पयर्टन अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि अगर कोई आने नाम का दीपक मंदिर में जलाना चाहता है। तो उसके नाम का दीपक मंदिर जलाकर उसे स्मृति के रुप में वह मंगवा सकता है। रामनगरी में मिलने वाला मंदिर का प्रतिरुप, माला, फोटो समेत सभी वस्तुएं इस के एप के जरीए मिल सकेंगी। रामनगरी के सभी प्रमुख मंदिरों का प्रसाद एप में उपलब्ध होगा। एप बनाने वाली संस्था कोरियर के माध्यम से इसे भेजेगी। एप पर ही इसका भुगतान करना होगा।