◆ प्रशासन के सख्त होते ही संबंधित विभागों ने शुरू की कार्रवाई
◆ घटना में नामजद एक आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली
◆ पूर्व सांसद, महापौर, जिपंअ प्रतिनिधि सहित स्थानीय भाजपा नेता पहुंचे पीड़िता के घर
कुमारगंज, अयोध्या । जनपद के खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित किशोरी के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद प्रशासन ने सख्त रूप अपना लिया है जबकि दूसरी ओर खांडसा पुलिस ने मामले में नामजद आरोपी शहबान को गुरुवार देर शाम पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है दूसरा आरोपी फरार है। गुरुवार रात 10 बजे के आसपास हुई पुलिस एनकाउंटर में मुख्य आरोपी शहबान के पैर में गोली लगी है पुलिस ने उसके पास से एक देसी तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
शुक्रवार की सुबह से ही स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में लोग पीड़ित परिवार के घर पर इकट्ठा हो गए भाजपा नेता और जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी से पूरे प्रकरण पर चर्चा की है और शीघ्र ही परिवार का मुख्यमंत्री से मिलने का समय लिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पूर्व सांसद लल्लू सिंह, अयोध्या महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास, भाजपा नेत्री नेहा सिंह, आनंद, भाजपा नेता विनय कुमार रावत, सियाराम रावत, पूर्व विधायक गोरखनाथ, बाबा हरकेश, बब्बन शुक्ला आदि लोगों ने पहुंचकर मामले में समुचित प्रशासनिक कार्रवाई का पीड़ित परिवार को भरोसा दिया।
