अयोध्या। जिला सहकारी बैंक अयोध्या अम्बेडकरनगर से 14 भाजपा प्रत्याशियों ने डायरेक्टर हेतु अपना नामांकन दाखिल किया। किसी अन्य के नामांकन दाखिन न होने पर नामांकन पत्र की जांच के बाद सभी का निविरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। 23 तारीख को सहकारी बैंक के सभापति का चुनाव किया जायेगा।
