Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या भाजपा एजेंट ने सपा प्रत्याशी, बाउंसरो व तीन अन्य पर मुकदमा दर्ज...

भाजपा एजेंट ने सपा प्रत्याशी, बाउंसरो व तीन अन्य पर मुकदमा दर्ज करने के लिए दी तहरीर

0
ayodhya samachar

अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद उनके साथ चल रहे बाउंसरो व तीन अन्य के विरुद्ध इनायतनगर पुलिस को भाजपा एजेंट ने मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया है।

       मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा मिल्कीपुर के उपचुनाव में बुधवार हो रहे मतदान के दौरान बूथ संख्या 211 प्राथमिक विद्यालय घाटमपुर के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के एजेंट संतोष सिंह ने इनायतनगर पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मतदान सुचारू रूप से चल रहा था गांव घाटमपुर के ही रमाकांत यादव पुत्र राम गणेश, बृजेश पुत्र घनश्याम व अविनाश पुत्र राम सवारे ने बूथ पर विवाद करने के लिए सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद व उनके साथ चल रहे बाउंसरो को बुलाकर धमकाया और चुनाव समाप्त होने के बाद जान से मारने की धमकी दी। गांव के उक्त लोगों के कृत्य से वह काफी आहत है। जानमाल का भी खतरा बना हुआ है। उक्त प्रकरण के संबंध में क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि प्रार्थना पत्र की जांच हो रही है प्राप्त तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version