कुमारगंज, अयोध्या। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। थाना कुमारगंज परिसर में थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह की अगुवाई मे दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद ध्वजारोहण कर सलामी दी गई। थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने सभी पुलिस कर्मियों को देश की आजादी व राष्ट्र की एकता की रक्षा करने की शपथ दिलाई।
