जलालपुर, अम्बेडकर नगर। दुकान से काम कर के लौट रही युवती का बाइक सवार तीन युवकों ने अपहरण का प्रयास किया और उस के साथ छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर युवक भाग गये। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना को लेकर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना बुधवार देर शाम जलालपुर मालीपुर रोड पर बेल्हा गांव के समीप की है। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती नगर जलालपुर स्थित एक कपड़े की दुकान पर काम करती है। बुधवार देर शाम दुकान बंद होने के बाद वह साइकिल से घर के लिए निकली थी। पुलिस से शिकायत करते हुए युवती ने बताया कि वह जैसे ही मालीपुर रोड स्थित बेल्हा गांव के समीप पहुंची तभी तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उसकी साइकिल के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी।और दोनों हाथ पकड़ कर उठा लिया और बाइक पर बैठाने का प्रयास करने लगे और छेड़छाड़ किया।शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता देख युवक फरार होगये। पीड़िता ने घटना के समय ही डायल 112 पर सूचना देते हुए कोतवाल जलालपुर को तहरीर दिया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।