जलालपुर, अम्बेडकर नगर। जलालपुर सर्किल क्षेत्र के अलग अलग थाना क्षेत्र के निवासी मामा, भांजे की पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर में सड़क हादसे में मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसे में शिकार भांजा जलालपुर कोतवाली क्षेत्र व मामा मालीपुर थाना क्षेत्र का निवासी था। ब्राह्मण पट्टी भियांव निवासी अवधेश कुमार पुत्र जियालाल 38 वर्ष अपने मामा मालीपुर के गुवांवा निवासी राम धारी यादव पुत्र जयराज का इलाज कराने बाइक से शाहगंज जौनपुर गया था, वापस आते समय मालीपुर शाहगंज मार्ग पर कलान चौराहा के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे मामा रामधारी की मौके पर ही मौत हो गयी जब कि गम्भीर स्थित में घायल भांजे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रिफर कर दिया और रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गयी। मामा भांजे की एक साथ मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। गुरुवार को दोनों का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो सिर्फ परिवार ही नहीं गांव में भी मातम छा गया और देर शाम दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।