जिला महिला चिकित्सालय के सीएमएस ने बुधवार को किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान बगैर नेम प्लेट व ड्रेस कोड के मिले थे कर्मचारी
अयोध्या। जिला महिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आरपी वर्मा को चिकित्सक व बड़ी संख्या में कर्मचारी बिना ड्रेस कोड व नेम प्लेट के मिले। जिसे अनुशासनहीनता माना गया है। सीएमएस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नर्स व कर्मचारियों के दिसम्बर के वेतन आहरण पर रोक लगा दी।
जिला महिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी डा सविता बादल ही बिना ड्रेस कोड के थी। स्टाफ नर्स अनीता, सवित्री, हेल्प डेस्क एम्बुलेंस सेवाएं सरिता, सिक्योरिटी गार्ड पंकज, मनमोहन निषाद, कुक किरन पाण्डेय, पैथालोजी के आपरेटर अरुन व राजेन्द्र स्वीपर महेश बिना ड्रेस कोड के थे। एमटी डब्लू सुमित अरोड़ा, शुभ जायसवाल ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये। इन सभी के एक माह के वेतन आहरित करने पर रोक लगायी गई है। इसके साथ में नमित पाठक व सरिता तिवारी का भी वेतन रोका गया है।