◆ कृषि विभाग से किसान दिवस का आयोजन करने की मांग
◆ कृषियंत्र की खरीद पर सब्सिडी को लेकर भष्टाचार का आरोप
अयोध्या, 21 नवम्बर। भारतीय किसान यूनियन ने उपनिदेशक कृषि के कार्यालय के सामने तालबंदी करके प्रदर्शन किया। यूनियन के नेताओं का आरोप था कि कृषि विभाग किसान दिवस का आयोजन नहीं करा रहा है। इसके साथ में नेताओं ने कृषि यंत्र में सब्सिडी को लेकर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने बताया कि कृषि विभाग के द्वारा किसानों की समस्याओं के निदान के लिए कृषि दिवस का आयोजन किया जाता है। अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए पिछले दो माह से विभाग के द्वारा इसका आयोजन नहीं किया गया है। जबकि माह के तीसरे बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया जाता है। कृषि उपकरणों की खरीद के लिए उपनिदेशक कृषि के द्वारा पोर्टल पर कोड खोला जाता है। इनके द्वारा अपने चहेते दुकानदारों का कोड खोला जा रहा है। जो दस प्रतिशत कमीशन लेकर सब्सिडी दे रहे है। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान तालाबंदी की गईं। प्रदर्शन में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भागीरथी वर्मा जिला उपाध्यक्ष राम गणेश मौर्य रंजीत कोरी सती प्रसाद वर्मा देवी प्रसाद वर्मा राजेश मिश्रा संतोष वर्मा महेंद्र वर्मा भोला सिंह टाइगर जगन्नाथ पटेल बाबूराम तिवारी नितेश सिंह नाथूराम यादव राम जगत यादव जगदीश यादव रविंद्र मोरिया उर्मिला निषाद राधा देवी श्रीमती शांति देवी रिंकू अली फूल माता देवी सुकई दास मौजूद रहे।