Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या बेहतर कानून व्यवस्था, युवाओं को रोजगार व निवेश का सुरक्षित माहौल सीएम...

बेहतर कानून व्यवस्था, युवाओं को रोजगार व निवेश का सुरक्षित माहौल सीएम योगी के नेतृत्व में हुआ तैयार – सतीश शर्मा

0

अयोध्या। केन्द्र सरकार के 10 वर्ष व प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक 08 वर्ष पूर्ण होने पर रामकथा पार्क में आयोजित समारोह के दूसरे दिन राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूवात किया। मौके पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्द्र यादव, मुख्य विकास अधिकारीकृष्ण कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था, युवाओं को रोजगार और उसके साथ साथ निवेश का सुरक्षित माहौल सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तैयार हुआ है। उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस वे के निर्माण के साथ साथ सिंगल लेन को टू लेन सड़कों में निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 15 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन देने का कार्य और होली और दीवाली पर गरीबी रेखा के नीचे यापन करने वाले पात्र लोगों को निःशुल्क सिलेंडर देने का काम प्रदेश सरकार में हो रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग 2 करोड़ 66 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि से लाभान्वित और उसके साथ साथ लगभग 56 लाख पात्र लोगों को आवासीय योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार है गांव, गरीब, नौजवान, किसान के लिए समर्पित सरकार है उत्तर प्रदेश में एक बेहतर इन्फ्राटैक्चर, एयर कनेक्विटी, रेल कनेक्विटी और उसके साथ रोड कनेक्विटी क्षेत्र में एक कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है।

   उन्होंने कहा कि विगत 08 वर्ष के अन्दर उत्तर प्रदेश को एक बीमारू राज्य से निकालकर विकसित राज्य की श्रेणी लाकर खड़ा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में मेडिकल कालेज, अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन का सौन्दर्यीकरण, रामपथ, भक्तिपथ व धर्मपथ मार्गो का चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण, फ्लाई ओवरब्रिज आदि अनेक कार्यो के साथ साथ प्रभु श्रीरामलला का गर्भगृह का भूमिपूजन तथा प्रभु श्रीरामलला की स्थापना व भव्य मंदिर निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, जिससे अयोध्या में रोजगार के अवसरों के साथ-साथ पर्यटकों व श्रद्वालुओं का भारी संख्या में आवागमन हो रहा है।

कार्यक्रम में युवा कल्याण विभाग के अन्तर्गत युवा एवं महिला मंगल दल को खेल किट का, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, वृद्धावस्था पेंशन के 08 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, श्रम विभाग के अन्तर्गत कन्या विवाह सहायता योजना व मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना के 04-04 लाभार्थियों को डमी चेक, ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों में श्री अभिषेक सिंह ग्राम पलिया लोहानी, मोहम्मद नदीम ग्राम मुस्तफाबाद सोहावल, अंकिता कनौजिया ग्राम परसपुर सथरा व मुकेश कुमार ग्राम जलालपुर माफी को सम्मानित किया गया।

इस दौरान जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपनिदेशक कृषि सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version