Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा किया गया बीसी एवं बीसी सखियों का अभिनंदन

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा किया गया बीसी एवं बीसी सखियों का अभिनंदन

0

अयोध्या। किसानों, उद्यमियों एवं समाज के सभी वर्गों में बैंकिंग सम्बन्धी सेवाएँ देने तथा उनको वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने में उत्कृष्ठ योगदान हेतु अयोध्या क्षेत्र से संबन्धित बैंक मित्रों एवं बीसी सखियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्वाधान में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा लखनऊ के अंचल प्रमुख एवं एसएलबीसी संयोजक ब्रजेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इसके उपरांत बैंक ऑफ बड़ौदा अयोध्या के क्षेत्रीय प्रमुख अनिल कुमार झा ने कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। साथ ही वहाँ उपस्थित समस्त जनमानस को श्री झा ने बैंकिंग से सम्बंधित लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करते हुए विभिन्न रोज़गारपरक योजनाओं की सफलतापूर्वक अपनी भूमिका निभाने हेतु आहवाहन किया। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ब्रजेश कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन बताया कि आज बैंक मित्र 47 एवं बैंक सखियां 38 तरह की बैंकिंग सेवाएँ हमारे ग्राहकों को दे रहे हैं, जिससे गाँव के दूर दराज इलाकों में रहने वाले लोगों को बहुत सहूलियत हुई एवं लोग वित्तीय रूप से जागरूक भी हुए हैं। इसके साथ ही अधिकाधिक बैंक सखियों को बैंक से जोड़कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ ही आय का साधन भी उपलब्ध करा रहे हैं। हम बैंक मित्रों एवं बैंक सखियों के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य भी कर रहे हैं। कार्यक्रम में बैंक से जुड़े लगभग 300 बैंक मित्र एवं 400 बैंक सखियां उपस्थित रहीं । कार्यक्रम के अंत में अशोक कुमार, उप क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा अयोध्या ने बताया कि ग्राहक हमारे परिसर में आनेवाला सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति होता हैं, जिसके उत्थान एवं सहयोग हेतु सभी बैंक मित्र एवं बीसी सखियाँ सदैव तत्पर हैं तथा सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने हेतु कटिबद्ध हैं। इसके अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम में अयोध्या क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न कार्यपालक व अधिकारीगण मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version